Spread the love

पूर्व विधायक गुरूचरण नायक की हत्या की योजना पूर्व में तैयार

की गई थी । पूर्व मुखिया गुजरी कराई को प्रतियोगिता आयोजन

करने की जिम्मेवारी सौपी गई थी …..

चाईबासा – पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षक की हत्याकांड मामले में चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंगरक्षक की हत्‍या करने में शामिल नौ माओवादियों को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस मामले में साजिश करने के आरोप में बेला पंचायत के पूर्व मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्‍याकांड में माओवादी मूछों के दस्ते की संलिप्‍तता होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार मूछों दस्‍ते के सदस्‍यों ने ही घटना को अंजाम दिया था।

Advertisements
Advertisements

नक्सलियों ने पूर्व सें ही योजना बनाने की साजिश रची थी….

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने पुष्टी किया की हमले की घटना भाकपा माओवादियो दस्ते के सदस्‍य के द्वारा पूर्व नियोजित थी। 27 दिसंबर 2021 एवं दो जनवारी 2022 को माकपा माओवादियों द्वारा खुआहातु ग्राम में घटना अंजाम देने के लिए मीटिंग की गई थी। मीटिंग में यह योजना बनी की चार जनवरी को झीलरूआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को आमंत्रित किया जाना है और खेंल के समापन और पुरस्कार वितरण अंधेरे होने पर करना है । अंधेरे को मौका उठाकर अगरक्षकों का हथियार, गोली लूट लेनी है।

इसे योजना की मुख्य भूमिका पूर्व मुखिया को दिया गया :-

पुलिस ने मामले काउद्भेदन करते हुये बताया कि बेला पंचायत के पूर्व मुखिया गुजरी कराई को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को झील हाई स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि और पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया था । और पुरस्कार के लिए शाम तक रोकने की योजना बनया गया । प्रधान कोढाह एवं पुसा लुगून को पुलिस को गतिविधि की रेकी करने प्लान में शामिल सदस्यों को लाने एवं ठहराने की जिम्मेदारी दी गई थी। घटना के दिन दस्ता के सभी सदस्य एवं सहयोगी आये थे जिसमें सदस्यों को घटना स्थल के चारो तरफ तैनात किया गया था। योजनानुसार तीनों अंगरक्षकों के चेहरे पर मिर्च पाउडर छींटकर हमला कर दिया गया। अंगरक्षकों द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमले का प्रतिरोध गया परंतु दो अंगरक्षक शहीद हो गये थे।

बरामद हथियार –

संबंधित घटनाओं का उद्भेदन करते हुए छापामारी के दौरान कुल 09 सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओ० के सदस्य को गिरफ्तार किया तथा उनके निशानदेही पर 03 देशी कारवाईन, 42 राउण्ड गोली, नक्सली बैनर लाल रंग का कपड़े पर लिखा नक्सली बैनर-04, नक्सली पोस्टर- 105, मोटर साईकिल, 7 मोबाईल फोन की बरामद किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलीयों का नाम :-

प्रधान कोसाह, पुसा लुगून ,कुजरी केसई,श्रीराम तुबीड, शैलेन्द्र बाहान्ची, मंगल सिंह, मंगल सिंह दिग्गी ,रगिया लुगून, सुनिया सुरीन……

Advertisements

You missed