Spread the love

इंद्रटांडी में उत्कल युवा एकता मंच द्वारा आज से होगा 3 दिवसीय

ओड़िया नाटक का मंचन; आज होगा “अगणा मझीरे सागुणा

बोसा” का मंचन…..

सरायकेला: उत्कल युवा एकता मंच के तत्वाधान सरायकेला के इंद्रटांडी में रविवार से तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए उत्कल युवा एकता मंच के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया यह कार्यक्रम 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक तक नगर के इंद्रटांडी मोहल्ले में होगी। उन्होने ओडिया भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण के लिए सभी ओडिया भाषा भाषियो से नाटक के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की है।

वरीय कलाकार सह सचिव रूपेश कुमार साहू ने बताया 3 अप्रैल को अगणा मझीरे सागुणा बोसा, 4 अप्रैल को देईगला दागो अदिन मेघो एवं 5 अप्रैल को शहररु फेरुअछी महाबड़ी बाघो नामक तीन ओड़िया नाटक का स्थानीय कलाकारो द्वारा मंचन किया जाएगा। नाटक मंचन के दौरान राजा आचार्य एवं राजेश कर गायन कलाकार के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 अप्रैल को स्थानीय वरीय व पुराने कलाकारों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी हो कलानगरी सरायकेला में विगत कई दशकों से ओड़िया नाटक का मंचन कार्यक्रम नहीं हुआ था।

लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का अभ्यास करने का अवसर मिला और कलाकारों ने पुनः अपनी कला को संरक्षित करने के लिए पिछले वर्ष 2021 से नाटक का मंचन शुरु किया है।

मौके पर अध्यक्ष राजेश साहू,रुपेश साहू,संदीप नंदा,नीलकंठ षाडंगी,धीरु षाडंगी,आशीष मोदक,बबलु सातुवा,संजय कर्मकार,सोनु सतपती व सुनील दुबे समेत अन्य कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed