Spread the love

1 अप्रैल से 31 मई तक ‘युवा संवाद भारत /2047’ कार्यक्रम का होगा आयोजन . . .

सरायकेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव – आजादी के 75 वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास पर भारत जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंचप्राण के मंत्र की भी घोषणा की थी। एक लक्ष्य भारत /2047 अमृत काल के युग में। इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और इसका स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला-खरसावां जिले में समुदाय आधारित संगठनों (समुदाय आधारित संगठन) के माध्यम से 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक ‘युवा संवाद-भारत/ 2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिला स्तर पर जिले के विभिन्न समुदाय आधारित संगठन (सीबीओ) जैसे एनजीओ, युवा मंडल इत्यादि के सहयोग से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंचप्राण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम को टाउन हॉल प्रांगण में विशेषज्ञों व जानकार द्वारा पंचप्राण पर परिचर्चा की जाएगी। और उसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यूनतम 500 युवा भाग लेंगे। आयोजन करने वाले समुदाय आधारित संगठन को ₹20000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। ऐसे समुदाय आधारित संगठन जो आवेदन करना चाहते हैं वे गैर राजनीतिक, गैर- पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और युवा संवाद कार्यक्रम के संचालन के लिए समुदाय आधारित संगठन के पास पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति होनी चाहिए। साथ ही साथ संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। सरायकेला-खरसावां जिले से अधिकतम 3 समुदाय आधारित संगठन तक को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चयन किया जाएगा। इच्छुक समुदाय आधारित संगठन जो मानदंडों को पूरा करते हो, वह निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपना आवेदन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला के जिला कार्यालय जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं अधिक जानकारी हेतु नेहरू युवा केंद्र ,सरायकेला के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।