सरायकेला में सड़क हादसों का दिन रहा सोमवार, घटी दो सड़क
दुर्घटनाओं में एक की हुई ऑन द स्पॉट मौत,चार गंभीर रूप से
हुए घायल…..
सरायकेला Sanjay। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसों का दिन रहा। मात्र आधा घंटे के भीतर घटी दो बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में एक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दोनों सड़क दुर्घटनाओं में चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके तहत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया के समीप सोमवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे घटी पहली सड़क दुर्घटना में सरायकेला की ओर से जा रही एक तेज गति ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ते हुए सड़क किनारे दौड़ गया।
जिसमें अनियंत्रित ट्रेलर ने घरों के किनारे खड़ी चार कार और दो बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे गड्ढा खोदकर केबल बिछाने का जुस्को का काम कर रहे एक 50 वर्षीय मजदूर घोनो महाकुड को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही घोनो महाकुड की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आए एक अन्य काम कर रहे जुस्को का मजदूर 55 वर्षीय सुरेश मुखी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी दोनों टांगों में फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद मृतक घोनो को पोस्टमार्टम के लिए और घायल सुरेश को इलाज के लिए सड़क एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया। घटना के उत्सुकता को देखते हुए कुछ समय के लिए लोगों और वाहनों की कतार लग जाने के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी।
जिसकी सूचना के साथ ही मौके पर पहुंचे सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा और सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था संभालते हुए घायल और मृतक को सरायकेला भेजकर आवागमन सुचारू करवाया। मुड़िया सड़क दुर्घटना के मात्र आधा घंटा के भीतर ही सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर घटी दूसरी सड़क दुर्घटना में सीनी मोड़ के समीप सड़क के बीचो बीच हाईवा और 407 ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई।
जिसमें हाईवा का चालक गुमानडीह निवासी अजय सरदार और खलासी 17 वर्षीय करण सरदार सहित 407 ट्रक का चालक तेलुगु निवासी 35 वर्षीय प्रभात बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा और सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला भिजवाते हुए वाहनों के मलबे को सड़क से हटा कर आवागमन सुचारू करवाया।