Spread the love

जिले के 25 लीगल लिटरेसी क्लब का किया गया पुनर्गठन . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिले के 25 लीगल लिटरेसी क्लब का शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ सरायकेला के KBVPS DCM गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचे, जहां पर लीगल लिटरेसी क्लब का पुनर्गठन किया गया।

जिसमें प्रिंसिपल सह इंचार्ज प्रवीण कुमार रथ तथा सदस्य के रूप में सुषमा सोय, प्रिया प्रधान और मनीसा महतो आदि का चयन किया गया है। रिसोर्स पर्सन के रूप में plv जोशना महतो और पैनल अधिवक्ता श्रीमती नैना पहाड़ी द्वारा लीगल लिट्रेसी क्लब का निश्चित दिन पर संचालन किया जायगा।

इस अवसर पर डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज ने स्कूल में उपस्थित होकर वहां उपस्थित बच्चों को लीगल लिट्रेसी क्लब के बारे में बताया और उन्हें पोक्सो सहित अन्य कानून की जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब निश्चित दिन पर नियमित रूप से कार्य करते रहेंगे। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल इंचार्ज सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, plv रमजान अंसारी, अमर सिंह सुरीन आदि मौजूद रहे।

Advertisements

You missed