सदर अस्पताल सरायकेला को मिला कायाकल्प का प्रशंसा
पुरस्कार….
सरायकेला Sanjay : साफ सफाई, आधारभूत संरचना, जैविक कचरे का निपटारा, स्वच्छता और संक्रमण के रोकथाम के मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल को सरायकेला को कायाकल्प का प्रशंसा पुरस्कार मिला है। वर्ष 2021-22 का कायाकल्प अवार्ड राज्य के जिला अस्पताल सिमडेगा को मिला है जबकि सदर अस्पताल सरायकेला समेत 9 सदर अस्पतालो को कायाकल्प का प्रशंसा अवार्ड दिया गया है। इसके तहत सदर अस्पताल को 3 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा। जिसका 75 फीसदी राशि अस्पताल के विकास पर खर्च होंगे जबकि शेष 25 फीसदी राशि सदर अस्पताल के कर्मचारियो के बीच ईनाम के रुप में बांटे जाएंगे।
