Spread the love

बहुरेंगे क्षेत्र के एकमात्र सिद्धू कान्हू पार्क के दिन…

होगा सौंदर्यीकरण, भाजपा नगर महामंत्री ने जताया जिला प्रशासन का आभार…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नगर महामंत्री सुमित चौधरी के लगातार प्रयास से सरायकेला का एकमात्र पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य होने जा रहा है। सरायकेला शहरी क्षेत्र में मनोरंजन का एकमात्र साधन गेस्ट हाउस स्थित उपायुक्त आवास के पास स्थित सिद्धू कान्हू पार्क है। जिसकी काफी जर्जर अवस्था हो चुकी थी और यह पार्क सरायकेला वासियों के छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों के टहलने और मनोरंजन का एकमात्र ही साधन है। 20000 से 25000 की आबादी के ऊपर यही एकमात्र पार्क में जहां छोटे-छोटे झूले भी लगे हुए हैं। यह पार्क काफी दिनों से जर्जर हाल में रहा। इसके समाधान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने लगातार उपायुक्त को पत्राचार किया एवं उनसे संपर्क स्थापित किए। जिसके फलस्वरूप इस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूरी मिलने के साथ ही निविदा भी प्रकाशित हो गई है।

Advertisements
Advertisements

सुमित चौधरी ने उपायुक्त और प्रशासनिक पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और साथ ही साथ छोटी बड़ी जनसमस्याओं में अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर उसका समाधान का प्रयास करने की बात कही है। जल्द ही सरायकेलावासियों को एक अच्छे पार्क का सौगात मिलेगा। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग के लिए आदमी को मनोरंजन रूपी साधन चाहिए जो इस सिद्धू कान्हू पार्क से पूरा हो सकता है। इसके सौंदर्यीकरण से छोटे-छोटे बच्चों उनके अभिभावकों और वृद्ध जनों को काफी लाभ मिलने की बात सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने कही है।

Advertisements

You missed