Spread the love

ड्यूटी करने आ रहे कक्षपाल सड़क दुर्घटना में हुए घायल…

सरायकेला Saraikela : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पठानमारा स्कूल के समीप सोमवार की रात घटी एक सड़क दुर्घटना में सरायकेला मंडल कारा के कक्षपाल 50 वर्षीय नरसिंह पूरती बाईक के सामने में एक कुत्ता के आ जाने से गिरकर घायल हो गए. घटना में उनके एक पैर की हड्डी टूट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना रात्रि 8 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कक्षपाल नरसिंह पूरती पांड्राशाली के पास पाटाहातु के निवासी हैं. वे सोमवार की शाम सरायकेला मंडल कारा में अपनी बाईक से ड्यूटी करने आ रहे थे।

इसी दौरान पठानमारा स्कूल के समीप बाईक के सामने अचानक से एक कुत्ता आ गया। जिसको बचाने के क्रम में नरसिंह पूरती गिरकर घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायल को सदर अस्पताल भेजा जहां से उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया.

You missed