Spread the love

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ कठिन तप व्रत के आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ व्रत. . .

उगि हे सूरज देव, ई अरघ के बेर…..

Advertisements

सरायकेला। कठिन तप व्रत का चार दिवसीय आस्था का महापर्व त्यौहार छठ पर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के शहरी क्षेत्र में 68 और ग्रामीण क्षेत्र में 23 छठ घाटों पर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को आराधना के साथ अर्घ्य अर्पण करते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसे लेकर सरायकेला के खरकाई नदी तट स्थित जगन्नाथ छठ घाट, कुदरसाई छठ घाट, शमशान काली मंदिर छठ घाट, माजना छठ घाट एवं तितिरबिला छठ घाट सहित सीनी के राजा तालाब एवं पम्पू तालाब छठ घाटों पर सोमवार की तड़के सुबह छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचने लगे। और स्नान ध्यान के साथ जल में खड़े रहकर भगवान भास्कर की उपासना किए। सूर्य देव के उदित होने के साथ ही उन्हें छठ व्रत का दूसरा अर्घ्य अर्पण किया गया। इस अवसर पर फल एवं प्रसादों से सजे दऊरा और सूप को भगवान भास्कर के समक्ष रखते हुए द्वितीय अर्घ्य दिया गया। बताते चलें कि रविवार की शाम इसी प्रकार छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर पहुंच कर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पण किया था। इसके अलावा कई छठ व्रतियों ने घर पर ही जलाशय एवं कुंड तैयार कर अर्घ्य अर्पण करते हुए छठ व्रत पूर्ण किया। इस दौरान समूचे क्षेत्र सहित सभी छठ घाट मनमोहक छठ गीतों से गुंजायमान रहे।

दीपदान और देव दर्शन के साथ संपन्न हुआ छठ व्रत:-
आस्था के महापर्व छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान भास्कर को द्वितीय अर्घ्य देने के पश्चात छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर ही हवन यज्ञ करते हुए जल स्रोत में सूर्य देव के लिए दीपदान किया। इसके बाद मंदिरों एवं शिवालयों में देव दर्शन करने के पश्चात छठ व्रतियों ने जल ग्रहण कर 36 घंटों से चले आ रहे निर्जला उपवास व्रत को तोड़ा। मौके पर छठ के विशेष प्रसाद के वितरण का दौर भी जारी रहा।

भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने अर्घ्य देकर देशवासियों को दी शुभकामना:-
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने छठ महापर्व के अवसर पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हुए सभी देशवासियों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आस्था के महापर्व छठ व्रत की शुभकामनाएं दी।

Advertisements

You missed