Spread the love

इंटरमीडिएट आर्ट्स की वार्षिक परीक्षा में जिले का प्रदर्शन राज्य में नौवें पायदान पर; और इंटरमीडिएट कॉमर्स में अंतिम पायदान पर …

इंटरमीडिएट आर्ट्स के कोल्हान टापर तुषार अग्रवाल बनना चाहते हैं आईएएस आफिसर।

सरायकेला (संजय मिश्रा) सीनी स्थित एसई रेलवे इंटर कालेज के इंटर आर्ट्स में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी निवासी स्वर्ण कुमार अग्रवाल का बेटा तुषार अग्रवाल कोल्हान टॉपर बना है। तुषार ने इंटर आर्ट्स में 454 अंक प्राप्त किए हैं। कोल्हान टॉपर बनने की खुशी में सीनी में खुशी की लहर है। तुषार के पिता वैराइटी स्टोर का संचालन करते हैं। तुषार ने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है। इसके लिए वह यूपीएससी की तैयारी करेगा। उन्होंने बताया कि कोल्हान टॉपर बनने के लिए वे प्रतिदिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई किया करता था। वह इन चार पांच घंटों में मन से पढ़ाई किया करता था। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके माता पिता व कालेज के शिक्षकों ने काफी सहयोग किया। तुषार ने कहा कि अगर अच्छे अंक प्राप्त करने हैं तो ऐसा जरुरी नहीं की आठ से दस घंटे की पढ़ाई करना जरुरी है। अच्छे अंक पाने के लिए जितना पढ़ो उसे मन से पढ़ो ताकि की गई पढ़ाई याद रहे। प्रतिदिन एक एक समय निर्धारित कर अगर पढ़ाई होगी तो सफलता निश्चित रुप से मिलेगी। तुषार अपने घर में सबसे बड़ा है। उसका एक छोटा भाई मनीष अग्रवाल है जो दसवीं में पढ़ाई कर रहा है। तुषार ने बताया कि उसने बिना ट्यूशन पढ़े ही इस सफलता को हासिल किया है।

Advertisements

इंटरमीडिएट आर्ट्स में जिले का स्थान राज्य में रहा नौवां:-
इंटरमीडिएट आर्ट्स 2023 वार्षिक परीक्षा के नतीजे जिले के लिए उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। कुल 97.310% परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। इस प्रकार सरायकेला-खरसावां जिले को राज्य में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है।

इंटरमीडिएट कॉमर्स में जिले का प्रदर्शन रहा राज्य में अंतिम पायदान पर:-
इंटरमीडिएट कॉमर्स 2023 वार्षिक परीक्षा के नतीजे जिले के लिए बेहद ही खराब रहे हैं। जिसमें मात्र 77.940% परीक्षार्थी ही सफल रहे हैं। इस प्रकार राज्य में जिले का प्रदर्शन सबसे अंतिम पायदान पर 24वें स्थान पर रहा है।

उत्साहवर्धक रहे हैं नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला के इंटरमीडिएट आर्ट्स के नतीजे:-
उत्कृष्ट घोषित किए गए नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला के इंटरमीडिएट आर्ट्स के वार्षिक परीक्षा के नतीजे उत्साहवर्धक रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अंबिका प्रधान एवं वरिष्ठ शिक्षक वासुदेव राम ने बताया कि विद्यालय के टॉप-10 में विद्यालय की रेणुका महतो 85% अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर रही है। इसी प्रकार 78.4% अंक के साथ वंदना कुमारी सेकंड स्कूल टॉपर, 74.6% अंक के साथ सानिया परवीन तृतीय, 73.8% अंक के साथ प्रियांशी कर मोदक चौथे, 73.2% अंक के साथ संध्यावती सरदार पांचवें, 73% अंक के साथ सपना महतो एवं त्रिदेव पूर्ति संयुक्त रुप से छठे, 72.4% अंक के साथ सुनीता सरदार सातवें, 21.8% के साथ मनोरंजन सिंह मुंडा आठवें, 70.2% अंक के साथ शिवम बास्के नौवें एवं 62.2% अंक के साथ किरण सरदार स्कूल के टॉप टेन में दसवें स्थान पर रहे हैं। समूचे विद्यालय परिवार की ओर से उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को बधाई और उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisements

You missed