Spread the love

स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में विफल रहे खरसावां विधायक : गणेश महाली….

सरायकेला (संजय मिश्रा) । खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के विजय (नलिंडीह) ग्राम में आदिवासी सरना समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता सह झूमर संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किये। साथ ही झुमुर संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर आनंद लिए।

Advertisements

मौके पर उन्होंने कहा कि खरसावा विधायक पिछले 8 साल से इस क्षेत्र के विधायक है और वर्तमान में उनकी ही दल की सरकार राज्य में है। जो वर्तमान में क्षेत्र में समुचित विकास करने में विफल साबित हुए है। पूर्व में अर्जुन मुंडा ने खरसावा को विकास करके स्वर्ग जैसा बना दिया था वह आज काफी पीछे चला गया है। ग्रामीण सड़कों की हालत काफी दयनीय है। लोगों को बिजली तक नसीब नहीं हो रहा है।

बढ़ते बिजली बिल के मामले को लेकर सरकार के अधिकारी दबाव में कनेक्शन काट दे रहे हैं। और गरीबों के ऊपर केस किया जा रहा है। हेमंत सोरेन सरकार की कार्यप्रणाली से राज्य के चारों ओर अव्यवस्थित अराजकता का वातावरण है। स्वास्थ्य सहिया, नौजवान साथी रोजगार को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन कर रहे हैं। पिछले 8 साल के दौरान विधायक एक भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे पाये है।

भव्य आयोजन में आमंत्रित और सम्मान देने के लिए आदिवासी सरना समिति के संरक्षक महादेव महतो और अध्यक्ष लोधो तियु के पूरे टीम को उन्होंने बहुत-बहुत साधुवाद किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला मंत्री दुलाल स्वासी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, कृष्णा दास, अमरेश गोस्वामी, शंभूनाथ पति, कालीपद महतो, चौधरी महतो, कमेटी के संरक्षक महादेव महतो, अध्यक्ष लोधो तीयू, शंभू मुदी, संतोष महतो, आनंद सहदेव आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed