Spread the love

तीन दिवसीय भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक एवं विशाल धार्मिक यज्ञानुष्ठान का हुआ समापन…

सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह गांव में त्रिदिवसीय भव्य शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक एवं विशाल धार्मिक यज्ञानुष्ठान आस्थापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। स्थानीय दैविक स्थल के नजदीकी जलाशय ठाकुरानी दरह से पूजा अर्चना कर धातकीडीह व आस पास गांव के 301 महिलाओं ने पीला पोशाक धारण कर नंगे पांव लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर धातकीडीह शिव मंदिर परिसर पहुंची। यहां पंडितों द्वारा सभी कलश मंदिर परिसर में रखी गई। इसके बाद पं दुख हरण मिश्रा ‘शास्त्रीजी’ यज्ञाचार्य, श्री योगानंद संस्कृतोच्च विद्यालय श्री शंकरमठ कांके, पं प्रेमसागर जी महाराज, श्री अयोध्याजी उत्तर प्रदेश, गौरीशंकर पाण्डेयजी गिरिडीह, तपस शर्मा जी शास्त्री, सरायकेला खरसावां द्वारा वैदिकमंत्रोचरण के साथ विधिवत वेदी पूजन के साथ शिव मंदिर सह शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा की गई।

Advertisements

अनुष्ठान के तीसरे व अंतिम दिन रुद्राभिषेक, हवन पूजन की गई और अंत में पूर्णाहुति देकर धार्मिक अनुष्ठान की समापन की गई। इस अवसर पर धातकीडीह व आस पास गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष व्रती उपवास रहकर अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना किये। अनुष्ठान के प्रत्येक दिन पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी द्वारा प्रत्येक दिन भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं को पूड़ी बुंदिया, खीर खिचड़ी आदि भोजन कराया गया। इस अवसर पर धातकीडीह गांव में भक्तिमय का माहौल बना रहा। मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा, भाजपा नेता गणेश महाली, प्रभा मंडल, सुधीर मंडल, मधुसूदन मंडल (जमीन दानकर्ता), ग्रामप्रधान सुभाष महतो, अशोक महतो, सरत मंडल, घासीराम नायक, महाजन नायक, चितरंजन शर्मा, सुनील मंडल, तपन मंडल, हेमसागर प्रधान आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अनुष्ठान को सफल बनाने में शिव मंदिर निर्माण समिति, धातकीडीह एवं आस पास गांवों के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Advertisements

You missed