ट्रक और कार की हुई भीडंत, दो घंटे तक यातायात बाधित . . .
सरायकेला :SANJAY
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बालीगुमा में मेटलसा कंपनी के पास ओवरटेक करने के क्रम में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई जिसमें कोई हताहत नही हुआ। परंतु 2 घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
मेटलसा के सामने यह दुर्घटना तब हुई जब एक मारुति स्विफ्ट कार ने ओवरटेक करते आगे जाने लगा। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक कार से टकरा गई। जिससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची सरायकेला पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात को बहाल कराने का कार्य किया गया।
क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।