Spread the love

मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से बहुप्रतीक्षित पेयजलापूर्ति पाइपलाइन के सुदृढ़ीकरण का कार्य हुआ शुरू . . .

सरायकेला (संजय  ) 

Advertisements
Advertisements

बीते तकरीबन 6 महीना से खराब पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति की समस्या झील रहे सरायकेला नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के हनुमान मंदिर से गोपबंधु चौक के बीच रहने वाले निवासियों के समस्या का समाधान हो पाया है। झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन की पहल पर स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान निकल पाया है। बताते चलें कि इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी।

जिसके पश्चात मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य उर्फ टुलु ने मौके पर उपस्थित होकर स्वयं अपनी देखरेख में पाइपलाइन के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ करवाया।

विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने बताया कि मंत्री चंपाई सोरेन जनसमस्याओं को लेकर बेहद संजीदा एवं संवेदनशील हैं। जिसको लेकर क्षेत्र में त्वरित गति से जन समस्याओं का निराकरण हो रहा है। इस अवसर पर झामुमो नगर अध्यक्ष बड़बाबू सिंहदेव, स्थानीय प्रभावित निवासी दुखु राम साहू सहित अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed