Spread the love

उर्जा मेला में ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए 38 आवेदन।

सरायकेला Sanjay । झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला एवं प्रखंड कार्यालय चांडिल में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। और ऑन द स्पॉट 38 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया। साथी राजस्व राशि के मद में कुल ₹118090 का भुगतान प्राप्त किया गया। तथा उपभोक्ताओं और उपस्थित लोगों को बिजली के सही तरीके से उपयोग करने का सुझाव दिया गया।

कहा गया कि बिना वैध कनेक्शन बिजली का इस्तेमाल नहीं करें। एवं प्रतिष्ठानों में एलईडी बल्ब का उपयोग करें। बिना वजह विद्युत उपकरणों का उपयोग ना करें। नए विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया करें। और सबसे महत्वपूर्ण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली के विषय में ऊर्जा मेला में बताया गया। लोगों से अपील किया गया कि घरों एवं प्रतिष्ठान में मीटर से ही बिजली का उपयोग करें। ऊर्जा मेला में विद्युत विभाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल चाईबासा कृष्णा कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला महेश्वर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला एवं राजखरसावां संदीप कुमार पासवान, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चांडिल अजय कुमार सहित सभी कनीय विद्युत अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed