Spread the love

आमदा ओपी पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा; एक

शराब तस्कर गिरफ्तार अलग-अलग विदेशी शराब की नकली

बोतलें बरामद…..

सरायकेला। आमदा ओपी पुलिस को क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

सरायकेला अंचल निरीक्षक राम अनूप महतो एवं आमदा ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आमदा ओपी के अंतर्गत खुदीपीड गांव में मधुसूदन प्रधान द्वारा अवैध रूप से निकली विदेशी शराब बनाकर बेचा जा रहा है। सूचना से संबंधित जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य ने खुदीपीड मधुसूदन प्रधान के घर पर छापामारी की।इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम मधुसूदन प्रधान बताया। उसने स्वीकार किया कि वह नकली विदेशी शराब बनाकर बेचता है।

मधुसूदन प्रधान की निशानदेही पर उसके नवनिर्मित पक्के मकान से अलग अलग ब्रांड लिखा हुआ 48 शीशा के बोतल में भरे विदेशी शराब, 35 लीटर के दो बैरल (ब्लू रंग) में अवैध विदेशी शराब भरा हुआ मैकडोवेल लिखा हुआ शीशे का खाली बोतल कुल 168 पीस, 375 एमएल रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की प्रिटेंड कुल 50 कागज का स्टीकर शीट मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी प्रिंटेड कुल 40 कागज का स्टीकर शीट बरामद किया. इस पूरे ऑपरेशन में आमदा ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Advertisements

You missed