Spread the love

राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित जवान कैलाशपति बेरा को

गौड़ सेवा संघ ने किया सम्मानित….

सरायकेला: राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा को गौड़ सेवा संघ की ओर से सोमवार को सम्मानित किया गया। गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व महासचिव पीतोवास प्रधान के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बहरागोड़ा के बांगदो गावं स्थित उनके घर जाकर सीआरपीएफ जवान को शाॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

जानकारी हो कैलाशपति बेरा गौड़ समाज से आते है जिन्होंने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 12 जनवरी 2020 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभायी थी। उनकी वीरता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व महासचिव पीतोवास प्रधान ने कहा कैलाशपति बेरा ने अपनी वीरता से अपने गांव,गौड़ समाज समेत राज्य का मान बढ़ाया है।

यह झारखंडियों के लिए गौरवांवित करने वाला पल है। कहा कि कैलाशपति बेरा युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। युवा उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लें। मौके पर गौड़ सेवा संघ के पूर्वी सिंहभूम अध्यक्ष अशोक गौड़ व काशीनाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed