तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव ने उपायुक्त को पत्र लिखकर
बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की….
सरायकेला। तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव दिलीप शंकर आचार्य ने उपायुक्त को पत्र लिखकर सरायकेला नगर पंचायत में मल्लिक बांध से श्मशान घाट के समीप एक 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने और बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि मल्लिक बांध से श्मशान घाट जाने के क्रम में काफी अंधेरा रहता है। और उक्त क्षेत्र में बहुत सारे लोग जमीन खरीदकर घर बना रहे हैं। वहां पर एक 25 केवी का ट्रांसफर में लगा हुआ है। उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया है कि आने वाले समय में श्मशान घाट में शवों का दाह संस्कार विद्युत हीटर से किए जाने का झारखंड सरकार द्वारा नगर पंचायत को निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत विद्युत व्यवस्था भी सही नहीं है। आए दिन विद्युत काटना और फाल्ट निकलना आम बात हो गई है। जनता द्वारा संपर्क करने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता संपर्क नहीं करते हैं। जिससे यहां पर कभी भी जनता का आक्रोश बिजली विभाग पर फूट सकता है।
