12 लाख 85 हजार 8 सौ रुपये कि लागत से दो पीसीसी सड़क का सविता महतो ने किया उद्धाटन…
चांडिल : कल्याण पात्रा
चांडिल प्रखंड क्षेत्र में आसनबनी में विधायक योजना से स्वीकृत दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन बुधवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा दो योजनाओ का निर्माण 12 लाख 85 हजार 8 सौ रुपये कि लागत से कराया गया। जिसमें आसनबनी में गौर मंडल घर से रवि डीहा के घर तरफ 500 फीट पीसीसी 6 लाख 96 हाजार 5 सौ रुपये व शाही झरना में गोड़े मांझी के घर से दरवार मेला तक 4 सौ फीट पीसीसी 5 लाख 89 हजार 3 सौ रुपये कि लागत से कराया गया।
विधायक ने कहा ग्रामीणों का मांग को देखते हुए उक्त सभी योजनाओं का निर्माण कराया गया है। योजना का निर्माण से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, हीरा लाल महतो, रुही दास मांझी, बिन्दा सिंह, गुरुतन उरांव, शंभू उरांव, लक्खी प्रिया मंडल, साधना मंडल, कांचन डीहा, अन्यान्न पाल, प्राथना मंडल, सोमपा मंडल, रुपाली मंडल, संजीत महतो समेत आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
