एसबीयू को मिला प्रथम पुरस्कार
राँची । अरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ‘फार्माटेक 1.0’ में सरला बिरला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शशांक कुमार गुप्ता और गगनदीप सिंह ने पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। कार्यक्रम में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटूभाई पटेल ने एसबीयू के फार्मेसी विभाग के डीन इंचार्ज डॉ. शुभ्रजीत मंत्री को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विवि के फार्मेसी विभाग के शिक्षक पवन कुमार महतो और छात्र विशाल, अनिकेत, विजय और राहुल भी उपस्थित रहे। सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा और माननीय कुलपति प्रो. सी जगनाथन ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।