Spread the love

उपायुक्त कीअध्यक्षता में मानसी प्लस एवं आईएफआई द्वारा संचालित कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को मासिक समीक्षा बैठक करने तथा आपसी तालमेल स्थापित कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश…

सरायकेला : संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस एवं आईएफआई द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, हेड पब्लिक हेल्थ टाटा स्टील फाउंडेशन अनुज भटनागर एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धित सर्वे (ANC-I ANC-II, ANC-III, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, मेटरेंड चाइल्ड हेल्थ, MAM/SAM बच्चो का चिन्हितिकरण इत्यादि ) के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। वहीं आईएफआई द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत जिले में तीन चरण 7-12 अगस्त, 11-16 सितम्बर एवं 9-14 अक्टूबर मे किए जाने वाले IMI ( ELIMINITION) के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्य एवं कार्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रखंड स्तर पर कार्यशाला प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कार्यक्रम से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान आईएफआई के प्रतिनिधि ने कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं स्थानीय मीडिया जनप्रतिनिधि की सहभागिता के सम्बन्ध में जानकरी दी गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में मानसी प्लस एवं आईएफआई के द्वारा संचालित कार्यों के सफल संचालन हेतू सभी विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यों का मासिक समीक्षा करें। उन्हें क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें। ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जा सके। उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को मानसी प्लस के प्रतिनिधि के साथ तालमेल स्थापित करते हुए क्षेत्र में सर्वे के दौरान किए गए डेटा की मिलान करने तथा क्षेत्र (खासकर ग्रामीण क्षेत्र एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र) मे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु फाउंडेशन के यथासंभव सहयोग करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed