Spread the love

सरायकेला: विश्व पर्यावरण दिवस के जागरूकता पूर्ण आयोजन के लिए डीएफओ के नेतृत्व में शुरू हुआ सांकेतिक कार्यक्रम…

सरायकेला: संजय मिश्रा । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 5 जून को जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा जागरूकता पूर्वक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण पदाधिकारी आदित्य नारायण के नेतृत्व में रविवार से सांकेतिक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मरुस्थलीकरण एवं सुखा से बचना तथा भूमि के प्रकृति को बचाना जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाना है। इसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर सांकेतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें मुख्य रूप से अपने-अपने कार्य स्थल की साफ सफाई, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना तथा अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए जन-जन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यालय की परिसर की साफ सफाई जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण पदाधिकारी आदित्य नारायण की नेतृत्व में उनके द्वारा स्वयं करते हुए सामूहिक रूप से की गई। जिसमें कार्यालय के प्रधान लिपिक असित कुमार नायक सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements

You missed