स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत डीडीसी की अध्यक्षता में चला सफाई अभियान।
सरायकेलाः संजय मिश्रा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति की मुख्य उपस्थिति में जिला समाहरणालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिसर की विशेष रूप से साफ सफाई करते हुए सभी के लिए स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया।
