Spread the love

डीसी और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा : जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स (डीएमएफटी) की बैठक का आयोजन शनिवार को हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन एवं परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के निर्देश के आलोक में आगामी 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्णतः रोक रहेगी, इस अवधि में वैध स्टॉक यार्ड से बालू का उठाव, बिक्री किया जा सकेगा। ऐसे में सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संभावित क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर एनजीटी के उल्लंघन पर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अवैध खनन तथा परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहो (चावलिबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने, तीन सिफ्ट में पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed