Spread the love

डीएसई ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण; अनियमितता पर बोले किया जाएगा शो कॉज…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां के द्वारा खरसावां प्रखंड में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सह वार्डन देवेश कुमार सरदार, दिवाकर सोरेन, देवाशीष पात्रा एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक शुक्ला सहित दैनिक कर्मी शंकर सरदार, जमुना सरदार, बसंती घटवाली और आदेशपाल उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कल 126 बच्चों में से 121 बच्चे उपस्थित मिले।

विद्यालय प्रबंधन समिति के पंजी की जांच के दौरान पाया गया कि 18 नवंबर 2016 को विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन अभी तक नहीं किया गया है। जबकि नियम अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है। विद्यालय प्रबंधन समिति की आखिरी बैठक पंजी के अनुसार 30 मार्च 2022 के बाद एक भी बैठक नहीं किया गया है।

जिस पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नाराजगी जताते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संबंधित संकुल साधन से भी से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही गई। विद्यालय में अंशकालिक शिक्षकों के स्वीकृत तीन पदों पर अभी तक नियुक्ति नहीं किए जाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने नियमानुसार नियुक्ति करने के निर्देश दिए। विद्यालय में अध्यनरत छात्र छुटू हांसदा से पूछे जाने पर उसने विद्यालय में सभी तरह की सुविधा दिए जाने की बात बताई।

विद्यालय के स्वीकृत बजट के अनुरूप खर्च नहीं होने के कारण जिला शिक्षा अधीक्षक ने वार्डन एवं लेखपाल से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि आपूर्तिकर्ता माह के अंत में अपना बिल भुगतान के लिए जमा नहीं करते तो उन्हें पत्र के माध्यम से सूचित किया जाए।

Advertisements

You missed