Spread the love

डीएसडब्ल्यूओ ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र कांदरबेड़ा-1 का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र भवन के छठ की जर्जर अवस्था को देखते हुए उसे स्कूल भवन या अन्यत्र केंद्र में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। 1 वर्ष की बच्ची सविता टुडू की माता को उसके लिए अच्छे खान-पान की सलाह देते हुए एमसीसी भेजने की सलाह उन्होंने दी।

साथ ही आंगनबाड़ी सेविका को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र कांदरबेड़ा-2 का भ्रमण करते हुए उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर कुछ स्कूल के बच्चे थे, जिन्हें स्कूल जाने की सलाह उन्होंने दी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र की पूड़ीसिली का भ्रमण करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित महिलाओं को सही खान-पान और टीकाकरण के महत्व के संबंध में बताया। मौके पर उन्होंने आरटीई के पैकेट का वितरण करते हुए उसके सही उपयोग की जानकारी दी। इसी क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र डोबो का भ्रमण कर वीएचएसएनडी का कार्यक्रम संचालित पाया।

Advertisements

You missed