अवैध डम्प बालू के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप…
एके मिश्रा : सरायकेला खरसावां जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बालू माफियाओं की विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बालू माफिया अधिक दामों पर बेचने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं। वही बालू उठाव को लेकर सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ क्षेत्रों में अवैध बालू उठााव पर ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा और सीओ के द्वारा कार्रवाही करते हुये अवैध बालू को जप्त किया गया है ।
वरीय पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में ईचागढ़ के अंचल अधिकारी और ईचागढ़ थाना प्रभारी द्वारा ईचागढ के क्षेत्रों में अवैध बालू डम्प किए गए बालू को जप्त करते हुए कार्रवाही डम्प किए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । अवैध बालू जमा किए गए जगह की भी जांच की जा रही है। डम्प किए जाने वालों की विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।