Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक; विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित् योजनाओं की समीक्षा कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश…

योग्य लाभुकों को हर हाल में मिले योजनाओं का लाभ: उपायुक्त…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये। उपायुक्त ने विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को हर हाल में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

वही वैसे आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी भवन में संचालित) जिनमें पेयजल, शौचालय एवं विधुत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याएं हैं उन पर बिंदुवार चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर केन्द्रों में यह सुविधा सुदृढ़ करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। वही कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा क्रम में अभियान चलाकर किसानो का ई-केवाईसी कराने तथा मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा लाभुकों को सहायक कृषि उपकरणो का वितरण करने के निर्देश दिए।

वही कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री रोजनगर सृजन योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा पूर्व से प्राप्त आवेदन जो किसी कारण से लंबित है का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय समिति बैठक के एजेंडा को प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही पूर्ण कराएं। जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालय आपसी समन्वय के साथ करें।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संस्थागत प्रसव एवं ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) में लोगों का स्वास्थ्य जाँच कराने तथा यक्षमा जाँच की संख्या बढ़ाने तथा चिन्हित मरीजों का ससमय इलाज प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंडवार समीक्षा की। प्रखंड अंतर्गत लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करें।

इसी क्रम में उपायुक्त ने नीति आयोग, विकास सखा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, आइटीडीए अंतर्गत कल्याण छात्रावास, भूमि अधिग्रहण, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही सभी प्रखंड में स्कील सेंटर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने तथा प्रत्येक प्रखंड में एक एक गाँव का ODF+ करने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला/चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed