Spread the love

5 डिसमिल जमीन की जगह धोखे से लिख वाली 2 एकड़ 70 डिसमिल जमीन; पीड़ित ने उपायुक्त से लगाई न्याय दिलाने की गुहार…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। जमीन की खरीदारी के नाम पर धोखा घड़ी का एक मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित खरसावां के कुमारसाई टोला निवासी बिकुल चंद्र दे ने उपायुक्त से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। बिकुल ने इस बाबत उपायुक्त कार्यालय को सौंपे अपने गुहार पत्र में बताया है कि खरसावां निवासी रोनी नायक ने धोखा देकर हमारे पूर्वजों की संपत्ति दोनों भाइयों से जमीन को लिखवा लिया है।

उन्हें बताया कि रोनी नायक मुझसे और मेरे बड़े भाई से मौखिक शर्त पर 5 डिसमिल जमीन खरीदने का तय किया। जिसके बाद बीते 8 जुलाई को रजिस्ट्री करने के लिए निबंधन कार्यालय सरायकेला बुलाया। रजिस्ट्री दस्तावेज के शेड्यूल में वर्णित लिखित 5 डिसमिल जमीन एवं 5 डिसमिल जमीन का ट्रेस मैप दिखाया। और सारे दस्तावेज पर हम दोनों भाइयों के हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद उस दिन रजिस्ट्री दलील नहीं हो पाने के कारण अगले दिन 9 जुलाई को बुलाया। 9 जुलाई को निबंधन कार्यालय पहुंचने पर रोनी नायक ने कल कुक्षी कागजातों पर हस्ताक्षर छूट जाने की बात कह कर कुछ और कागजात पर लिंक स्लो होने की बात कह कर जल्दी से हस्ताक्षर करवाएं।

बाद में पता चला कि क्रेता रोनी नायक ने छल पूर्वक धोखे से 5 डिसमिल की जगह पर 2 एकड़ 70 डिसमिल जमीन का रजिस्ट्री करवा लिया है। जो कानूनन गलत है। इसकी जानकारी बाद में पता चलने पर बिकुल चंद्र दे ने अंचलाधिकारी खरसावां के पास शिकायत दर्ज कराया। उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए बिकुल चंद्र दे ने मांग की है कि धोखा और छल तरीके से किए गए रजिस्ट्री दलील का नामांतरण पर रोक लगाया जाए। और जांच उपरांत इस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Advertisements

You missed