Spread the love

खरसावां में जयराम महतो की चुनावी सभा 8 को…

सरायकेला: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंदीय अध्यक्ष जयराम महतो शुक्रवार को खरसावां में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. खरसावां से JLKM प्रत्याशी पांडुराम हाई बुरू के पक्ष में खरसावां के आकर्षणी मैदान (निर्मल मेला मैदान) में सुबह 10 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. JLKM नेता महेश महतो ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. दूसरी और खरसावां से JLKM प्रत्याशी पांडुराम हाई बुरूने खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क किया. लोगों के समक्ष अपने चुनावी मुद्दों को रखा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जारहे हैं। आम जनता से जुड़े मुद्दे ही उनके मुद्दे होंगे। जनता का आशीर्वाद मिला तो खरसावां को विकास के मामले में नंबर एक पर लायेंगे। खरसावां का सर्वांगीण विकास करेंगे.पांडूराम हाईबुरु ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदतर है. युवाओं के समक्ष रोजगार बड़ी समस्या बनी हुई है.

इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर विस चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि विस्थापितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़े मुद्दें ही उनके मुद्दे है.

— MA _Bed है पांडूराम हाईबुरु:-
पांडूराम हाईबुरु खरसावां के रिडींगदा गांव के रहने वाले है. एमए व बीएड तक की पढ़ाई करने वाले पांडूराम हाईबुरु जेबीकेएसएस व जेएलकेएम गठन के समय से ही संगठन से जुड़े हुए है. वर्तमान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव है. पार्टी के हर आंदोलन में केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के साथ रहे है. पांडुराम के ऊपर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

You missed