Spread the love

सहायक आचार्य नियुक्ति विज्ञापन में सुधार हेतु निदेशक से मिले जेटेट अभ्यर्थी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी झारखण्ड प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन में निहित कुछ बिंदुओं पर त्रुटियों में सुधार हेतु बुधवार को पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से जेएसएससी के पोर्टल पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों कैटेगरी में जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दोनों ही कैटेगरी के विरुद्ध रिक्तियों पर आवेदन का विकल्प नहीं होने के बारे में निदेशक को बताया। इसके अलावा विज्ञापन में अपर प्राइमरी के लिए पेपर-4 में उत्तीर्णांक की प्रतिशत के प्रावधान पर अस्पष्टता से भी निदेशक को अवगत कराया।

इस पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए यथाशीघ्र जेएसएससी से बात कर त्रुटियों को सुधार लिया जाएगा। मुलाकात के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि राज्य में हजारों की संख्या में ऐसे जेटेट अभ्यर्थी हैं जो लेवल 1 (प्राइमरी) और लेवल 2 (अपर प्राइमरी) दोनों ही कैटेगरी में शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं। जबकि जेएसएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा हेतु जारी पोर्टल पर हर अभ्यर्थी को केवल एक ही कैटेगरी में आवेदन भरने का विकल्प मौजूद है।

यह स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और जेएसएससी दोनों के द्वारा की गई बड़ी भूल है। इससे हजारों की संख्या में जेटेट अभ्यर्थियों को किसी एक कैटेगरी में आवेदन के अवसर से वंचित रहना पड़ेगा। इसके अलावा अपर प्राइमरी के पेपर-4 को लेकर भी अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है कि आखिर पेपर-4 के तीनों विषयों को मिला कर न्यूनतम उत्तीर्णांक 33% है अथवा प्रति विषय 33% लाना है।

श्री दास ने आगे कहा कि और भी कई सारे त्रुटिपूर्ण बिंदुओं से निदेशक महोदया को अवगत कराया गया है। फिलहाल आश्वासन मिला है कि यथाशीघ्र उक्त बिंदुओं पर सुधार कर लिया जाएगा। यदि विभाग जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तो ज़मीनी आंदोलन से लेकर संघ कोर्ट तक का रुख अख्तियार कर विज्ञापन को चुनौती देगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश, परमेश्वर महतो, मृत्युंजय महतो, कुलदीप कुमार महतो,जैकी ठाकुर,गोपाल आदि शामिल रहे।

Advertisements

You missed