काशी साहू कॉलेज छात्र संघ ने कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला संजय मिश्रा । काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला छात्र संघ द्वारा छात्र संघ के सचिव लक्ष्मण महतो के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें यूजी सेमेस्टर फाइव सत्र 2020-23 के 6 महीने विलंब से चलने पर गहरी चिंता जताई गई। और कहा गया कि सत्र के 6 महीने विलंब से चलने के कारण छात्रों को दिक्कतें आ रही है।
विशेषकर नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। छात्र संघ द्वारा मांग की गई है कि उक्त सेमेस्टर फाइव को समयानुसार संपन्न कराया जाए। अथवा संबंधित विद्यार्थी को प्रोमोट करके सेमेस्टर सिक्स में जाने की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर कॉलेज छात्र संघ के अंकित साहू, विष्णु महतो, राकेश, सतीश, भीम, साहिल सहित अन्य उपस्थित रहे।
