सरायकेला के मोहितपुर पंचायत में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के मोहितपुर पंचायत में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक श्री गागराई ने कल्याण विभाग की ओर से बनने वाली मोहितपुर पंचायत अंतर्गत पदमपुर गांव में जाहेरस्थान घेराबंदी, सेरेंगदा गांव में जाहेरस्थान घेराबंदी एवं गोपालपुर गांव में आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर विधायक दशरथ गागराई का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि झारखंड में चंपाई सोरेन की सरकार आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण पूरे राज्य में कर रही है.
आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण समय पर पूरा हो जाने से उक्त गांव के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के साथ-साथ ग्राम सभा एवं पंचायत के कार्यों में सुविधा होगी. उन्होंने योजनाओं के संवेदकों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो, सुमंत बेहरा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.