Spread the love

कार्य योजना को लेकर इग्नू स्टडी सेंटर में काउंसलरों के साथ हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के इग्नू स्टडी सेंटर 3630 में सहायक समन्वयक प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में स्टडी सेंटर के काउंसलर्स के साथ केंद्र की कार्य योजना को लेकर बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार की प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक इग्नू स्टडी केंद्र में अध्यनरत शिक्षार्थियों के लिए काउंसलिंग क्लासेस संचालित की जाएगी।

बताया गया कि इग्नू स्टडी सेंटर 3630 में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री उपलब्ध है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय पर अपना असाइनमेंट जमा करने वाले शिक्षार्थियों का मूल्यांकन भी समय पर किया जाएगा। काउंसलर्स के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि इग्नू स्टडी सेंटर 3630 में अध्यनरत शिक्षार्थियों की परीक्षा भी इसी केंद्र में आयोजित की जाए। जिस पर रीजनल सेंटर से अनुमति लेने की बात कही गई।

बैठक में मुख्य रूप से अमलेश कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर राय, डॉ वैष्णव चरण मुखी, हिमांशु साहू, अमीर कुमार राउत, संजय उरांव एवं श्री राम तियु उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed