Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता मे “हर घर जल उत्सव”

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई

बैठक……

सरायकेला (संजय मि़श्रा)  जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की उपस्थिति मे जल जीवन मिशन अंतर्गत “हर घर जल उत्सव” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गई। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रंजीत कुमार ठाकुर के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी नौ प्रखंडो के 1107 गाँव मे जल जीवन मिशन अंतर्गत अब तक 66 गाँव के 30112 घरों मे नल जल योजना से जोड़ा गया है।

Advertisements

इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे उक्त सभी गाँव का सत्यापन कराते हुए गाँव मे ग्राम सभा आयोजित कर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव कार्यक्रम किया जाना है। इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उक्त गावो के सत्यापन एवं घोषणा हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। वही सत्यापन के दौरान पाई गई त्रुटियों का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार यह प्रयास मे है कि हर गाँव टोला मोहल्ले के हर घर को नल जल योजना से जोड़ा जाए।

इस हेतु विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि कई गाँव मे मुखिया द्वारा जलमिनार, चापानल का निर्माण कराया जा रहा है। अतः वैसे क्षेत्रो मे योजनाओं का डुप्लीकेशन ना हो, साथ ही आवश्यक जगहों पर ही पेयजल हेतु नए योजनाओं का चयन हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर आंगनबाड़ी, विद्यालय, स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था है यह जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराए। ताकि जहां यह व्यवस्था ना हो वहां बहाल किया जा सके।

उपायुक्त ने शौचालय निर्माण के संबंध में वार्ता करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि हर गांव में शौचालय निर्माण का जांच कराएं, जांच रिपोर्ट ओडीएफ प्लस के अनुसार तैयार कर कार्यालय मे उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि वैसे गाँव जहां शौचालय ना बना हो या किसी प्रकार की समस्या हो या ऐसे स्थान जहां अधिक व्यक्तियों का आवागमन हो वहां सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु सम्बन्धित कार्यालय से आवेदन देकर डिमांड करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जहां शौचालय निर्माण संख्या कम हुई है ऐसे क्षेत्र के मुखिया एवं जलसहिया के माध्यम से आवेदन प्राप्त करें ताकि प्रतिशत घरों में शौचालय बनाया जा सके। बैठक मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed