Spread the love

सरायकेला बाजार क्षेत्र में एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी करने के मामले का 24 घंटे के भीतर सरायकेला पुलिस ने किया खुलासा; चोरी के सामानों के साथ दो नाबालिग कपाली से गिरफ्तार…

सरायेकला

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला बाजार क्षेत्र में एक साथ चार स्थानों पर मंगलवार की रात हुई चोरी के मामले में सरायकेला पुलिस ने दो नाबालिगों को कपाली से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नाबालिगों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान जब्त किया है। इन नाबालिगों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सरायकेला थाना क्षेत्र में ही पूर्व में हुए चोरी के तीन मामले में दोनों आरोपित है। सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले का उद्वेदन एवं चोरी के सामान के बरामदगी हेतु सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापामारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह सामान हुए जब्त
कपाली ओपी स्थित तामोलिया के आकाश मुखी के घर में पुलिस ने छापामारी कर सामान जब्त किया है। जिनमें चांदी का पायल 15 जोड़ा, चांदी की मूर्ति 9 पीस, चांदी का चैन नौ पीस, चांदी का मंगलसूत्र दो पीस, मांग टीका दो पीस, मछली दो पीस, कान की बाली दो पीस, कान का झुमका 23 पीस, कान का टाप्स, छह पीस, अंगूठी 123 पीसस, कान की बाली सात पीस, बिछिया चार पीस, तांबे की पुरानी मूर्ति एक पीस, 10 रुपये का सिक्का 155 पीस, पांच रुपये का सिक्का 215 पीस, कुल 2638 रुपये का सिक्का पुलिस ने बरामद किया है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास सिंह, पुअनि सुनील सिंह, पुअनि रामदेव दास पुअनि हरदेव पासवान, सअनि सुखलाल सिंह एवं पुलिस बल शामिल रहे। दोनों नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें सुधार गृह भेजा गया।

Advertisements

You missed