Spread the love

आज 8 घंटे प्रभावित रहेगी सिंदरी ब्रांच लाइन की विद्युत आपूर्ति…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा एवं आसपास के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बिजली मुहैया करने के लिए पेड़ों की डाली की छंटाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता वरीय प्रबंधक तकनीकी पवन कुमार मिश्रा ने बताया है कि इस क्रम में शनिवार को कांड्रा फीडर के सिंदरी ब्रांच लाइन में कार्य किया जाएगा।

जिसके कारण भालुकपहाड़ी, रांगामाटिया, चौड़ा, सिंदरी, महालडीह एवं नूतनडीह के क्षेत्र में प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक 8 घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस असुविधा के लिए उन्होंने खेद जताया है।

You missed