सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का पूजन किया।
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महंती एवं संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने सदस्यों के साथ गुरु सुशांत महापात्र, गुरु नाथूराम महतो, गुरु काली प्रसन्न साड़ंगी एवं गुरु तरुण भोल का पूजन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुशील आचार्या ने गुरु शिष्य परंपरा और गुरु पूर्णिमा की पावन तिथि पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सरायकेला छऊ के पूरोधाओ का भी जिक्र किया। अध्यक्ष भोला महंती ने गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि गुरु बिना जीवन में ऊंचाई मिलना असंभव है।
संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि आज जो भी मुझे मुकाम हासिल हुआ है वह गुरु के ज्ञान और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। हरफनमौला कलाकार रूपेश साहू ने गुरु को साक्षात ईश्वर का स्वरूप बताया। मौके में लिटेन महंती, अविनाश कवि, विजय दारोघा, सूरज कैवर्त, शिवचरण साहू एवं काफी संख्या में सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।