अशोका इंटरनेशनल स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस…
सरायकेला – संजय मिश्रा । खरसावां के बोरडा स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक एक साधारण मनुष्य नहीं होता बल्कि सृष्टि या प्रलय उसके कंधे में होती है। उन्होंने कहा कि एक साधारण बालक अशोक को सम्राट अशोक बनाने में चाणक्य जैसे गुरु की मुख्य भूमिका रही है।
एक शिक्षक का काम सिर्फ शिक्षा देना नहीं बल्कि एक शिशु में समाहित तमाम मानव संसाधनों का विकास करना है। इसीलिए इसके मंत्रालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय कहा जाता है। एक शिक्षक न सिर्फ हमारे मार्गदर्शक होते हैं बल्कि हमारे कमजोरी को समझ कर उसका समाधान कर अपनी मेहनत और समर्पण के जरिए हमारा मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन अशोक प्रधान ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान की स्थापना का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के सपनों को साकार करना है।
विद्यालय के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान ने कहा कि शिक्षक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वे हमें जीवन की सच्ची शिक्षा देते हैं और अपनी सच्चाई, ईमानदारी और कठिन परिश्रम से हमें एक बेहतर इंसान बनाने की प्रेरणा देते हैं। इसके पूर्व तमाम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर अशोका इंटरनेशनल के बालक बालिकाओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित रहे।