नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रकों से ट्रैफिक पुलिस की टीम ने वसूला ₹10850 फाइन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अनियमित रूप से नो पार्किंग जोन में ट्रैकों के खड़ा रहने से अक्सर गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटती रही है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया के समीप सड़क किनारे अनियमित रूप से नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रकों से चालान काटकर कुल ₹10850 फाइन वसूला गया।
मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम को देखते हुए कुछ ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने में सफल भी रहे। बताया गया कि सभी ट्रक अमलगम कंपनी के पार्किंग एरिया जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में मनमाने रवैया से सड़क के किनारे खड़े कर दिए गए थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राजेश सिंह के द्वारा अमलगम कंपनी प्रबंधन को भी हिदायत दी गई। जिसमें जिन ट्रकों को फाईन किया गया है उनके दोबारा पकड़े जाने पर केस करने की चेतावनी दी गई।