पारा लीगल वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के आदेशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान जिले के सभी पारा लीगल वॉलिंटियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मिराज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही 30 जून को सभी ब्लॉक में होने वाले मेगा एंपावरमेंट कैंप के बारे में चर्चा किया गया। सभी कार्यरत पीएलवीएस को हिदायत दी गई कि अपने काम को अच्छी तरह से करें और अपने-अपने क्षेत्र में 1 जुलाई से लागू हो रहे नए कानून एवं नशा मुक्ति आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को अवगत कराएं।