राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला द्वारा चलाया गया पौधारोपण अभियान…
सरायकेलाः संजय मिश्रा। राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत नगर पंचायत सरायकेला के प्रशासक दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता पहल को पूरा समर्थन दिया गया है। जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और समुदायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एक पेड़ मां के नाम थीम के साथ स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक स्थान पर नगर पंचायत क्षेत्र में 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसे लेकर माजना घाट टाउन हॉल के समीप पार्क एवं हंसाऊड़ी स्थित अमृत पार्क में पौधारोपण किया गया। अन्य प्रमुख पहलुओं में नागरिकों को जोड़ने के लिए बाजारों एवं बस स्टैंड पर सेल्फी पॉइंट्स का निर्माण किए जाने की बात कही गई। आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाए जाने की तैयारी के तहत जन सहभागिता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नेहरू युवा कला केंद्र के वॉलिंटियर्स, कार्यालय कर्मी एवं सफाई कर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।