Spread the love

बड़ा कांकड़ा मोड़़ पीड्ब्ल्यूडी पथ से रोरो नहर तक पीसीसी पथ निर्माण एवं सड़क सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला अंचल के बड़ा कांकड़ा मोड़़ पीड्ब्ल्यूडी पथ से रोरो नहर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण एवं सड़क सीमांकन को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के नाम उप विकास आयुक्त को मांग पत्र सौंपा है। ग्रामीण ललित महतो, अनादी लोहार, माधव पड़िहारी, सूरज महतो, मंगल हो, जनार्दन पड़िहारी, गुरा केराई, अशोक पड़िहारी, मुकेश महतो एवं विकास महतो सहित मुखिया बुधराम कुरली, उप मुखिया धीरज महतो, ग्राम प्रधान सत्यनारायण महतो और वार्ड सदस्य पुष्पा महतो के अनुशंसा पर सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि सरायकेला प्रखंड के निकट अवस्थित मानिक बाजार गांव की आबादी तकरीबन 3000 है।

सरायकेला टाटा मुख्य पथ से गांव तक जाने वाला एकमात्र सड़क कांकड़ा से रोरो नहर तक काफी जर्जर एवं काफी संकीर्ण है। जिसमें आवागमन में काफी दिक्कत होती है। और बरसात के समय में कीचड़ से भर जाने के कारण आवागमन काफी कठिन हो जाता है। जिला मुख्यालय से काफी निकट होने के कारण उक्त मार्ग को पीसीसी पथ में परिवर्तित किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। जिससे ग्रामीणों के आवागमन को सुगम करने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे राह से राहत मिलने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। साथ ही ग्रामीणों ने कठिनाई को देखते हुए उक्त पथ के निर्माण और सड़क सीमांकन करने की उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements