पुरूनिया के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूली बच्चों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान…
सरायकेला:संजय मिश्रा
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के निर्देश अनुसार शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र- छात्राओं ने नारे लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया.
साथ ही सरकार के आदेश अनुसार सभी मतदाताओं को वोट देना संवैधानिक अधिकार है,मतदाताओं वोट देकर अपना नागरिकता का पहचान बनाएं.ग्रामीण निष्पक्ष रूप से वोट देकर अपना अधिकार को पहचाने, जन-जन की एक पुकार वोट देना अपना अधिकार के नारों से छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण जनताओं और मतदाताओं को जागरूक किया.
मौके पर खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विद्यालय के प्राचार्य कंचन कुमार यादव,शिक्षिका सरिता जामुदा आदि मौजूद थे.