राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी; बताया इसे अविस्मरणीय पल…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जमशेदपुर वूमेन’एस यूनिवर्सिटी के तत्वावधान आयोजित किए गए फर्स्ट कन्वोकेशन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपस्थित हुए। इस मौके पर जमशेदपुर वूमेन’एस यूनिवर्सिटी से वर्ष 2023 सत्र में मास्टर्स का कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्वाधिक अंकों से फर्स्ट पोजीशन प्राप्त करने वाली सरायकेला की बेटी मेघा नागपटनी को मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
साथ ही मेघा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मेघा ने इस अवसर को अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताया। और कहा कि अब दुगनी ऊर्जा के साथ जीवन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करेंगी। बताते चलें कि मेघा को वर्ष 2023 के मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा में प्रथम स्थान पर उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए फर्स्ट कन्वोकेशन का जमशेदपुर वूमेन’एस यूनिवर्सिटी समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
मेघा ने इसे गौरव का क्षण बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता के आदर्श और माता की प्रेरणा एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। बताते चलें कि मेघा नागपटनी के पिता स्वर्गीय उदय मोहन नागपटनी सिविल कोर्ट सरायकेला के कर्मी थे। और उनकी माता मधु नागपटनी एक कुशल ग्रहणी है। माता मधु नागपटनी ने अपनी पुत्री मेघा नागपटनी कि इस सफलता पर गर्व जताया है।