Spread the love

ग्रामीण एकता मंच ने हूल यात्रा कर परंपरागत तरीके से मनाया हूल दिवस

सरायकेला। हूल दिवस के अवसर पर ग्रामीण एकता मंच द्वारा हूल यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरायकेला के खरकाई नदी तट स्थित माजना घाट से परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कर हूल यात्रा का शुभारंभ किया गया। जो ग्रामीण एकता मंच के मुख्य संयोजक निरल सोरेन, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा, झारखंड मानकी मुंडा परिषद के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, पूर्व मुखिया जवाहर महाली, रामू मुर्मू, गणपति सरदार एवं आकाश गागराई की अगुवाई में तकरीबन 3 किलोमीटर पैदल हूल यात्रा कर गेस्ट हाउस स्थित सिद्धू कान्हू पार्क पहुंचे।

इस दौरान हूल के प्रणेता वीर शहीद सिद्धू कान्हू, चांद भैरव एवं फूलो झानो की स्मृति में जमकर जयकारे लगाए गए। सिद्धू कान्हू पार्क पहुंचकर परंपरागत तरीके से परिक्रमा करते हुए आदिवासी परंपरा अनुसार पूजा पाठ कर वीर शहीद सिद्धू कान्हू को नमन किया गया।

Advertisements

You missed