Spread the love

अवैध शराब की बिक्री और रंगदारी को लेकर चली थी गोली, स्थानीय लोगों ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप…

जमशेदपुर (दीप पोल) सीतारामडेरा थाना छेत्र में चल रहे अवैध शराब की बिक्री एक बार फिर शुरू हो गई है. तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सीतारामडेरा के उंराव बस्ती में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया था. अभियान के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला पर शनिवार देर रात उरांव बस्ती में हुई गोली चालन की घटना ने इस अभियान की पोल खोलकर रख दी. इसका खुलासा इस घटना में घायल मोनी महंती ने किया है. मोनी को पुलिस ने देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

वहीं घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. मामले को लेकर दुर्गा साहू ने बताया कि देर रात युवक अपने दो साथियों के साथ आया और रंगदारी की मांग करने लगा. इसी बीच उसने पिस्टल तान दी. छीना-झपटी में उसे चोट आई. इस दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया जबकि दो युवक भागने में सफल रहे. घटना के बाद युवक को हथियार समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोनी मोहंती बताया और बताया कि वह रिफ्यूजी कॉलोनी में रहता है.

पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले को लेकर मोनी ने बताया कि उसने 30 हजार की शराब दुर्गा को दी थी जिसके पैसे वह नहीं दे रहा था. देर रात वह पैसे मांगने गया था. इतने में ही सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया. मोनी का आरोप है कि उसे पिस्टल के साथ फंसाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements

You missed