श्री-श्री मां तारिणी सार्वजनिक पूजा पंडाल बड़ाकुड़मा में तारिणी व्रत एवं चण्डीपाठ 9 जुलाई को,तैयारी शुरू…
खरसावां : अजय महतो
खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलाईडीह पंचायत के बड़ाकुड़मा गांव में श्री श्री मां तारिणी सार्वजनिक पूजा पंडाल की ओर से देव भूमि पर दो दिवसीय तारिणी व्रत एवं चंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा.उक्त जानकारी देते हुए पुजारी भारत मिश्र ने बताया कि 9 जुलाई मंगलवार सुबह 7 बजे तारिणी व्रत का आयोजन किया जाएगा.जबकि 10 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 8 बजे से चण्डीपाठ का आयोजन होगा.
इसके बाद भंडारा का वितरण किया जाएगा.उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है.वही कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
