Spread the love

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी में “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (21 मार्च) और विश्व जल दिवस (22 मार्च)” के कार्यक्रमों में भाग लिया…

सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह

Advertisements

श्री. विकास पालीवाल, आईएफएस, डीएफओ धनबाद और श्री ए.के. मंजुल, जेएसएफ, एसीएफ वन विभाग ने 22.03.2024 को हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी में “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (21 मार्च) और विश्व जल दिवस (22 मार्च)” के कार्यक्रमों में भाग लिया।

उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में वनों के विकास और जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपहार दिए और एचयूआरएल, सिंदरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने एचयूआरएल सिंदरी प्लांट के रखरखाव और पर्यावरण की भी सराहना की।

इस कार्यक्रम में प्लांट प्रबंधन श्री. सुरेश प्रमाणिक, परियोजना प्रमुख; गौतम माजी, वी.पी. (तकनीकी एवं प्रो.),  साथ में संत सिंह सीएम-एचआर, मंशुल जैन (एएम-एचआर) (कल्याण अधिकारी) और डॉ. नागा राजू बत्ती, प्रबंधक (पर्यावरण एवं क्यूसी)

Advertisements

You missed