सरायकेला। जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के क्रियान्वयन व कोविड टीकाकरण में गति लाने हेतु समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए और भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीका से वंचित लाभुकों का टीका लगे। कोविड टीका की दूसरे डोज के लिए प्रतीक्षारत लाभार्थियों का तय समयानुसार टीका लगाया जाए। इस हेतु ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक कर कार्य योजना बनाते हुए कोविड टीकाकरण में गति लाने का निर्देश दिया गये। प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 1000 लाभुकों को कोविड-19 टीका लगाया जाए। इस हेतु पंचायत शिविर, हर घर दस्तक टीम एवं सहिया को पहुंचने को कहा।